Dainik Akhand Chakra
राजनीति राज्य

Breaking News-बीकानेर एक्सप्रेस जबरदस्त हादसे का शिकार, अब तक 3 लोगों की मौत

Breaking News-बीकानेर एक्सप्रेस जबरदस्त हादसे का शिकार, अब तक 3 लोगों की मौत

दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर

पश्चिम बंगाल के जलपाईगुड़ी में बड़ा रेल हादसा हुआ है. बीकानेर से गुवाहाटी जा रही बीकानेर एक्सप्रेस की 12 बोगियां पटरी से उतर गई जिसमें शुरुआती तौर पर 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं. हादासा इतना जबरदस्त था की चार बोगियां पूरी तरह से पलट गई हैं जबकि कई बोगियों के शीशे टूट गए.

हादसा स्थल पर 51 एंबुलेंस को भेजा गया है जिसके जरिए घायलों को अस्पताल पहुंचाया जाएगा. DRM और ADRM घटना स्थल के लिए रवाना हो गए हैं. बात अगर हम बीकानेर एक्सप्रेस के रूट की करें तो यह ट्रेन बीकानेर से चलकर गुवाहाटी जाती है.

बोगियों की हालत इतनी खराब हो चुकी है कि यात्रियों को निकालने के लिए गैस कटर का इस्तेमाल किया जा रहा है.

ट्रेन में करीब 1200 यात्री सवार थे जिसमें 700 करीब राजस्थान के यात्री हैं. रेलवे के सीपीआरओ कैप्टन शशि किरण ने बताया की इस ट्रेन में बीकानेर से 308 पैसेंजर सवार हुए थे.

इस ट्रेन का रूट काफी लंबा है और ट्रेन राजस्थान, उत्तर प्रदेश, बिहार, बंगाल और असम के कई जिलों से गुजरकर गुवाहाटी पहुंचती है. ये ट्रेन बीकानेर, नोखा, नागपुर, मकराना, जयपुर, भरतपुर, आगरा, टुंडला, कानपुर सेंट्रल, प्रयागराज, पटना, बख्तियारपुर, मोकोना, न्यू बरौनी, खगड़िया, नवगछिया, कटिहार, दालकोला, किशनगंज, न्यू जलपाईगुड़ी, न्यू कूच बिहार, न्यू अलीपुरद्वार, न्यू बोआईगांव, कामख्या होते हुए गुवाहाटी पहुंचती है

 

Source/ Aaj Tak

Related posts

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,कल की तुलना में आए आज ज्यादा नए मामले।

Web1Tech
Download App.