Dainik Akhand Chakra
Last 24 Hour अन्य क्राइम

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिद्धार्थनगर ने किया पुलिस का सम्मान ,अंगवस्त्र मय पुष्प गुच्छ किया भेंट

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिद्धार्थनगर ने किया पुलिस का सम्मान कर अंगवस्त्र मय पुष्प गुच्छ किया भेंट ।

फजले रसूल/दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर

डॉ. यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के आदेश के अनुसरण में श्री सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण और श्री प्रदीप कुमार, क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में विगत दिनों में एसओजी, सर्विलांस और थाना सिद्धार्थनगर पुलिस की संयुक्त टीम ने थाना स्थानीय क्षेत्रान्तर्गत नगर क्षेत्र के ही निवासी एक व्यापारी की पेचकश मारकर घायल कर देने वाली घटना का सफलतापूर्वक अनावरण किया और घटना से संबंधित अपराधीयों को गिरफ्तार जेल भेजा गया । इस घटना के अनावरण से प्रसन्न और गदगद व्यापार मंडल ने आज थाना सिद्धार्थनगर प्रांगण में पहुंचकर श्री प्रदीप कुमार यादव, क्षेत्राधिकारी सदर व श्री तहसीलदार सिंह, प्रभारी निरीक्षक थाना सिद्धार्थनगर, उप निरीक्षक श्री जीवन त्रिपाठी प्रभारी एसओजी, उप निरीक्षक श्री अमित कुमार, प्रभारी सर्विलांस, उप निरीक्षक श्री अजय नाथ कनौजिया, प्रभारी कस्बा, उप निरीक्षक श्री शशांक सिंह, प्रभारी जेल रोड तथा पूरी टीम का सम्मान करते हुए अंगवस्त्र मय पुष्प गुच्छ भेंट किया गया तथा आभार व्यक्त किया गया । इस अवसर पर मीडिया तथा क्षेत्र के संभ्रांत व्यक्ति भी उपस्थित रहे । व्यापार मंडल द्वारा पुलिस को सम्मानित किए जाने के अवसर पर श्री प्रदीप कुमार क्षेत्राधिकारी सदर ने कहा कि घटना का अनावरण करना पुलिस का कर्तव्य है और पुलिस निरंतर अपना काम करती है परंतु किसी कार्य पर प्रसन्न होकर उस पर आभार व्यक्त करना यह व्यापार मंडल का वास्तव में बड़प्पन है । इसके अतिरिक्त व्यापार मंडल द्वारा इसी प्रकार पुलिस का निरंतर सहयोग बनाए रखने और अपने-अपने मोहल्लों में पहरेदार की व्यवस्था करने की अपेक्षा भी की गई । जिसके पश्चात पुलिस टीम द्वारा उक्त आयोजन के लिए व्यापार मंडल का धन्यवाद ज्ञापित किया गया ।

Related posts

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव।

Web1Tech

विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना- शोहरतगढ़ व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया एरिया डोमिनेशन 

Web1Tech

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस और SSB की सयुंक्त टीम ने किया फ्लैग मार्च्

Web1Tech
Download App.