Dainik Akhand Chakra
ताजा खबरे

पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण

पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर द्वारा शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का किया गया निरीक्षण0

फजले रसूल/दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर

आज दिनांक 14.01.2022 को पुलिस अधीक्षक महोदय सिद्धार्थनगर, डॉ0 यशवीर सिंह द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की साप्ताहिक परेड का निरीक्षण किया गया । परेड के प्रारंभ में महोदय द्वारा परेड का मान-प्रणाम लिया गया । निरीक्षण के दौरान महोदय द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों का टर्नआउट का अवलोकन किया गया तथा बेहतर टर्नआउट वाले पुलिसकर्मियों की प्रशंसा की गई । साथ ही परेड में शामिल समस्त पुलिसकर्मियों को साफ-सुथरी एवं निर्धारित वर्दी धारण करने तथा नियमानुसार टर्नआउट मेंटेन करने हेतु निर्देशित किया गया ।
तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई । तदोपरांत परेड में एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए । जिसके पश्चात महोदय क्वार्टर गार्द, परिवहन शाखा, यूपी0 112 व पुलिस लाइन परिसर का निरीक्षण किया गया । इस दौरान क्षेत्राधिकारी लाइन, श्री हरीश चन्द्र, प्रतिसार निरीक्षक श्री ब्रह्मदेव उपाध्याय व विभिन्न थानों, कार्यालयों, शाखाओं एवं लाइन के पुलिसकर्मी एवं प्रशिक्षणाधीन रिक्रूट आरक्षी सम्मिलित हुए ।

 

Related posts

युवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा जरूरतमंदों में किया गया कंबल वितरण

Web1Tech

पचास गुना ज्यादा ताक़त से लड़ूंगा चुनाव,5 वर्षों तक जनता के सुख दुख में रहा शामिल-अरशद खुर्शीद

Web1Tech

कार और बाइक का टकराव,4 घायल दो की हालत बहुत गंभीर

Web1Tech
Download App.