Dainik Akhand Chakra
अन्य कारोबार क्राइम खेल चुनाव देश धर्म - कर्म बिना केटेगरी भोपाल मनोरंजन राज्य

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,कल की तुलना में आए आज ज्यादा नए मामले।

JL News/जेएल न्यूज

नई दिल्ली 02–06–2022

देश में कोरोना संक्रमण मामले फिर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों को लेकर जो रिपोर्ट जारी हुई है वो चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल, कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में 900 से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,712 मामले सामने आए हैं जबकि बुधवार को कुल 2,745 केस मिले थे।

एक्टिव केस 19 हजार से पार

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,584 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 19,509 हो गए हैं। बता दें कि 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,123 बढ़ी है। डेली पाजिटिविटी दर भी 0.84 है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.67 फीसद हो गई है।

देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 64 हजार 544 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 24 हजार 641 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग रिकवर हो चुके हैं।

 

Related posts

आचार संगीता का चला चाबुक ,पुलिस प्रशासन हरकत में,कई जगह लगे बैनर पोस्टर हटाने की प्रक्रिया शुरू

Web1Tech

कांग्रेस नेता चौधरी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने बैठक कर बनाई रणनीति

Web1Tech

विधान सभा सामान्य निर्वाचन- 2022 को सकुशल सम्पन्न कराने हेतु थाना- शोहरतगढ़ व एसएसबी की संयुक्त टीम ने किया एरिया डोमिनेशन 

Web1Tech
Download App.