Dainik Akhand Chakra
ताजा खबरे विदेश

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का सिद्धार्थनगर में आगमन, उमड़ा जन सैलाब

भारतीय जनता पार्टी की जन विश्वास यात्रा का सिद्धार्थनगर में आगमन, उमड़ा जन सैलाब

फजले रसूल/दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर

आज संसदीय क्षेत्र डुमरियागंज सिद्धार्थनगर में भारतीय जनता पार्टी के शीर्ष नेतृत्व द्वारा उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव को लेकर पूरे प्रदेश में चल रही जन विश्वास यात्रा की शुरुआत डुमरियागंज सांसद जगदम्बिका पाल ने नेता जी सुभाष चंद्र बोस जी की मूर्ति पर माल्यर्पण करके किया ।

उनहोने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में भाजपा सरकार न होती तो क्या होता यह पूरे प्रदेश की जनता समझती है। कोरोना में जब प्रदेश के गरीब, वंचित, पिछड़े और आम लोग विपत्ति में थे तो महलों में रहने वाले पीढ़ी दर पीढ़ी दिल्ली और यूपी की सत्ता में रहने वाले लोग घरों से नहीं निकले। निकली तो केवल हमारी भाजपा की सरकार मोदी जी और योगी जी ने मिलकर देश और प्रदेशवासियों की चिंता की। उन्हें भोजन मिले, उन्हें सुरक्षा मिले, उन्हें रोजगार मिले इसकी चिंता किसी ने की तो वो हमारी सरकार ने की।


इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री भारत सरकार श्री शिव प्रताप शुक्ल जी ने कहा कि जनता के आशीर्वाद से भाजपा विधानसभा चुनावों में 300 प्लस सीटों के साथ पूर्ण बहुमत की सरकार बनाएगी। पूर्व प्रदेश अध्यक्ष भाजपा एवं देवरिया से सांसद श्री रमापति राम त्रिपाठी जी ने कहा कि जन विश्वास यात्रा में सिद्धार्थनगर से उमड़ा जन सैलाब को देखकर तय हो गया कि जय भाजपा तय भाजपा ।

कार्यक्रम में श्री जय प्रकाश निषाद जी राज्य सभा सांसद जी सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता उपस्थित रहे है । संदेश यात्रा के रथ पर उत्साही कार्यकर्ताओं ने पुष्प वर्षा की।

Related posts

अल्पसंख्यक आयोग के सदस्य बक्शीश अली वारसी का हुआ आगमन,कई मदरसों का किया दौरा

Web1Tech

आगामी विधान सभा चुनाव व कोविड नियमों के पालन हेतु थाना शोहरतगढ़ में शान्ति कमेटी की बैठक

Web1Tech

सिद्धार्थनगर में 03 मार्च को छटवे चरण में होंगे चुनाव, रहेगी सख्त पाबंदी

Web1Tech
Download App.