Dainik Akhand Chakra
Last 24 Hour

गनमैन ने खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला की समाप्त।

JL NEWS / जेएल न्यूज

जालंधर(पंजाब) 02–06–2022

जालंधर से बड़ी खबर सामने आ रही है. की वेस्ट हलके के आम आदमी पार्टी विधायक शीतल अंगुराल के गनमैन ने खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली है। मामला संदिग्ध लग रहा है दरअसल गनमैन कई दिनों से छुट्टी पर था. गनमैन आज ही काम पर वापस लौटा था।

बताया जा रहा है कि शीतल अंगुराल अपने पूरे परिवार के साथ बाबा बालक नाथ मंदिर गए हुए थे। गनमैन घर पर अकेला ही था। उसने खुद को गोली मार ली इसकी खबर मिलते ही विधायक वापस घर लौट आए और उन्होंने पुलिस को जानकारी दी पुलिस भी मौके पर पहुंच कर जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है और जांच में जुट गई हैं।

Related posts

हार्दिक पटेल बीजेपी में हुए शामिल।

Web1Tech

सोनिया गांधी के बाद प्रियंका गांधी भी कोरोना पॉजिटिव।

Web1Tech

कांग्रेस नेता चौधरी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने बैठक कर बनाई रणनीति

Web1Tech
Download App.