Dainik Akhand Chakra
Last 24 Hour

हार्दिक पटेल बीजेपी में हुए शामिल।

जेएल न्यूज /JL NEWS

(गुजरात) 02–06–2022

गुजरात के पाटीदार नेता हार्दिक पटेल ने कांग्रेस को अलविदा कह दिया है। हार्दिक पटेल कांग्रेस का साथ छोड़कर आज भाजपा में शामिल हो गए हैं।

बीजेपी में शामिल होने से पहले हार्दिक पटेल ने ट्वीट कर कहा था कि राष्ट्रहित, प्रदेशहित, जनहित एवं समाज हित की भावनाओं के साथ आज से नए अध्याय का प्रारंभ करने जा रहा हूं। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में चल रहे राष्ट्र सेवा के भगीरथ कार्य में छोटा सा सिपाही बनकर काम करूंगा।

पाटीदार नेता के बीजेपी में शामिल होने से पहले ही अहमदाबाद, पाटनगर और गांधीनगर में हार्दिक पटेल के राष्ट्रप्रेमी, युवा ह्रदय सम्राट सरीखे नारे लिखे हुए पोस्टर लग चुके थे।

हार्दिक पटेल (28) ने साल 2015 में पाटीदार समुदाय के लिए आरक्षण की मांग को लेकर हिंसक आंदोलन का नेतृत्व किया था। कभी बीजेपी के धुर आलोचक रहे पटेल के खिलाफ गुजरात की तत्कालीन बीजेपी सरकार ने राजद्रोह सहित कई आरोपों में मामले दर्ज किए थे। हार्दिक ने साल 2019 में कांग्रेस का दामन थामा था। 11 जुलाई 2020 को उन्हें कांग्रेस में प्रदेश कार्यकारी अध्यक्ष के पद की जिम्मेदारी सौंपी गई थी, लेकिन हार्दिक पटेल कांग्रेस की कार्यशैली को समझ नहीं पाए और अंत में उन्होंने 18 मई 2022 को कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया था।

Related posts

गनमैन ने खुद को गोली मार अपनी जीवन लीला की समाप्त।

Web1Tech

अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल सिद्धार्थनगर ने किया पुलिस का सम्मान ,अंगवस्त्र मय पुष्प गुच्छ किया भेंट

Web1Tech

कांग्रेस नेता चौधरी रविन्द्र प्रताप उर्फ पप्पू चौधरी ने बैठक कर बनाई रणनीति

Web1Tech
Download App.