मदरसा अरबिया बगुलहवा में बच्चों को लगाया गया कोरोना का टीका
फजले रसूल/दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर
15 वर्ष से 18 वर्ष तक के बच्चों को कोरोना की वैक्सीन लगाने की शुरुआत पूरी विकासखंड सहित नगर के विभिन्ना सेंटरों में तीन जनवरी से शुरू की गई।
आज ग्राम सभा बगुलहवा मे स्थित दारुल उलूम अरबिया अहले सुन्नत यार अलविया बगुलहवा में भी जिलाधिकारी महोदय के आदेशानुसार कोरोना वैक्सीन का टीकाकरण किया गया।बच्चों के द्वारा बड़े उत्साह पूर्वक माहौल में वैक्सीन लगवाई गई, वैक्सीन लगाने के लिए स्वास्थ्य विभाग सी एच सी शोहरतगढ़ के डॉ पी के वर्मा द्वारा भेजी गई anm रेणु यादव द्वारा टीकाकरण किया गया । मदरसे के प्रिंसीपल मौलाना रमजान अली फ़ैज़ी ने कहा कि छात्र या बच्चे जिनकी उम्र 15 साल से अधिक है। और वह अगर स्कूल में अध्ययनरत नहीं है वह भी किसी भी सेंटर में जाकर वैक्सीन लगवा सकते हैं।पूरे विकास खंड के बच्चों को वैक्सीन लगनी हैं।पहले दिन स्कूल के एक तिहाई से अधिक बच्चों को वैक्सीन लगाया गया इस मौके पर स्कूल की मैनेजमेंट कमिटी मो इब्राहिम ,मास्टर मैराज अहमद ,मौलाना रिफ़ात अहमद मिस्बाही,कारी अब्दुल मतीन आदि लोग मौजूद रहे।