थाना समाधान दिवस पर उच्च स्तर पर प्राप्त पूर्व से चिन्हित प्रकरण का निस्तारण किया गया
दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर
पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर डा0 यशवीर सिंह के आदेश के क्रम में तथा अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर श्री सुरेश चंद्र रावत क्षेत्राधिकारी महोदय शोहरगढ़ श्री हरिश्चंद के कुशल पर्यवेक्षण में आज दिनांक 08.01.2022 को समाधान दिवस पर थानाध्यक्ष कठेला समय माता श्री सौदागर राय के नेतृत्व में पूर्व से लम्बित चल रहे के भिन्न –भिन्न प्रकरण के प्रा0 पत्र व अन्य भूमि विवाद से सम्बन्धित प्रा0 पत्र की जांच की गयी । समाधान दिवस पर हल्का के रा0 लेखपाल व बीट पुलिस अधिकारी भी मौजूद रहें ।