वार्ड नं0 9 से प्रत्याशी रही कुमारी दुर्गा हुई AIMIM पार्टी में शामिल, जिला अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता
फजले रसूल/दैनिक सामना /सिद्धार्थनगर
आज दिनांक 28/12/2021 को आल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुसलमीन (AIMIM)के जिला अध्यक्ष निशात अली की अध्यक्षता में शोहरतगढ़ विधानसभा के तुलसियापुर चैराहे पर बैठक हुई। जिस में आज़ाद समाज पार्टी की विधानसभा शोहरतगढ़ 302 के प्रभारी व जिलापंचायत वार्ड नं0 9 से प्रत्याशी रही कुमारी दुर्गा, आज़ाद समाज पार्टी के जिला महासचिव डॉ जियाउर्रहमान मंसूरी, हाकिम चौधरी, ललिता देवी, भाग्यमती, आदि कई लोगों ने मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लमीन (AIMIM) की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण की व पार्टी को पूरे विधानसभा में मज़बूत करने का संकल्प लिया।
इस अवसर पर AIMIM के शोहरतगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ उबैदुल्लाह हाशमी, फजले रसूल, इसरार सिद्दीक़ी अमजद अली आदि लोग उपस्थित रहे