Dainik Akhand Chakra
अन्य कारोबार क्राइम खेल चुनाव देश धर्म - कर्म बिना केटेगरी भोपाल मनोरंजन राज्य

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,कल की तुलना में आए आज ज्यादा नए मामले।

JL News/जेएल न्यूज

नई दिल्ली 02–06–2022

देश में कोरोना संक्रमण मामले फिर बढ़ रहे हैं। कोरोना के मामलों को लेकर जो रिपोर्ट जारी हुई है वो चिंता बढ़ाने वाली है। दरअसल, कल के मुकाबले आज कोरोना के नए मामलों में 900 से ज्यादा की बढ़ोतरी देखी गई है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 3,712 मामले सामने आए हैं जबकि बुधवार को कुल 2,745 केस मिले थे।

एक्टिव केस 19 हजार से पार

मंत्रालय ने बताया कि इस दौरान कोरोना से 2,584 मरीज रिकवर हुए हैं। एक्टिव केस बढ़कर अब 19,509 हो गए हैं। बता दें कि 24 घंटे में एक्टिव मरीजों की संख्या 1,123 बढ़ी है। डेली पाजिटिविटी दर भी 0.84 है। साप्ताहिक पाजिटिविटी दर 0.67 फीसद हो गई है।

देश में कोरोना के अब तक कुल 4 करोड़ 31 लाख 64 हजार 544 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, कुल 5 लाख 24 हजार 641 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसके अलावा अब तक 4 करोड़ 26 लाख 20 हजार 394 लोग रिकवर हो चुके हैं।

 

Related posts

थाना चिल्हिया पुलिस टीम द्वारा बेहोश पाए गए बालक को दवा इलाज कराने व होश में आने के बाद उसके परिजनो को तलाश कर सुपुर्द किया गया

Web1Tech

वार्ड नं0 9 से प्रत्याशी रही कुमारी दुर्गा हुई AIMIM पार्टी में शामिल, जिला अध्यक्ष ने दिलाई सदस्यता

Web1Tech

Breaking News-बीकानेर एक्सप्रेस जबरदस्त हादसे का शिकार, अब तक 3 लोगों की मौत

Web1Tech
Download App.