Dainik Akhand Chakra
बिना केटेगरी

थाना चिल्हिया पुलिस टीम द्वारा बेहोश पाए गए बालक को दवा इलाज कराने व होश में आने के बाद उसके परिजनो को तलाश कर सुपुर्द किया गया

थाना चिल्हिया पुलिस टीम द्वारा बेहोश पाए गए बालक को दवा इलाज कराने व होश में आने के बाद उसके परिजनो को तलाश कर सुपुर्द किया गया ।

दैनिक सामना/सिद्धार्थनगर

डॉ0 यशवीर सिंह, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर द्वारा दिए गए निर्देश के क्रम में व श्री सुरेश चंद्र रावत, अपर पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थनगर के कुशल पर्यवेक्षण तथा श्री हरीशचन्द्र क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ के कुशल निर्देशन में श्री ज्ञानेन्द्र कुमार राय प्रभारी निरीक्षक थाना चिल्हिया के नेतृत्व में थाना चिल्हिया पुलिस टीम द्वारा बेहोश मिले बालक को अतिशीघ्र चिकित्सीय सहायता उपलब्ध कराकर तथा होश में आने पर उसका नाम पता पूछ कर उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया । उल्लेखनीय है कि आज दिनांक 08.01.2022 को पीआरबी 1512 को सूचना प्राप्त हुई कि एक बच्चा जिसको मिर्गी आती है वो बेहोश होकर कस्बा चिल्हिया में गिर गया है इस सूचना पर पीआरबी मौके पर पहुंचकर प्रकरण की सूचना एसएचओ चिल्हिया को दिया जिनके निर्देशानुसार पीआरबी 1512 तथा कां0 संदीप प्रजापति थाना चिल्हिया बच्चे को लेकर तत्काल सीएचसी शोहरतगढ लेकर गए, बालक के स्वास्थ्य में सुधार न होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया । जिसपर का0 संदीप प्रजापति जिला अस्पताल सिद्धार्थनगर ले कर गये । दवा इलाज होने पर बालक के स्वास्थ्य में सुधार/ होश में आने पर बच्चे से उसका नाम पता पूछा गया तो अपना नाम मिथुन पुत्र विजय कुमार साकिन कपिया खालसा थाना चिल्हिया जनपद सिद्धार्थनगर बताया। पुलिस टीम द्वारा तत्काल बालक के परिजनों को अवगत कराकर अस्पताल में बुलवाकर सकुशल सूपुर्द किया गया । परिजनों द्वारा पुलिस टीम को धन्यवाद प्रेषित किया गया ।

Related posts

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार, देखे आज का अपडेट।

Web1Tech

देश में कोरोना ने पकड़ी रफ्तार,कल की तुलना में आए आज ज्यादा नए मामले।

Web1Tech

विधानसभा सामान्य निर्वाचन के मद्देनजर पुलिस और SSB की सयुंक्त टीम ने किया फ्लैग मार्च्

Web1Tech
Download App.